Former President of JNU Students’ Union Kanhaiya Kumar will fight 2019 Lok Sabha elections on a CPI ticket. Claiming that Kanhaiya has agreed to it, CPI said he is likely to contest from Begusarai constituency in Bihar. Kanhaiya has the offer to contest the next general elections from Kerala but the Bihar party unit has demanded that he should contest from here. Watch this video for more details.
दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में देशविरोधी नारेबाजी की घटना के बाद सुर्खियों में आए कन्हैया कुमार अब सक्रिय राजनीति में उतरने जा रहे हैं। कन्हैया कुमार 2019 के लोकसभा चुनाव में सियासी मैदान में उतरेंगे और जमकर भाजपा विरोध करेंगे। कन्हैया कुमार किस पार्टी और किस सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, यह भी तय हो गया है। आपको बता दें कि कन्हैया कुमार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और आरएसएस पर लगातार हमलावर रहते हैं। ऐसे में उनके चुनावी मैदान में उतरने की खबर से सियासी गलियारों में उथल-पुथल शुरू हो गई है। और ये खबर आ रही हैं की वो बिहार के बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |